Press "Enter" to skip to content

पटना कॉलेज में चली ब’म और गो’लियां, दो छात्र घा’यल, दो दर्जन से अधिक हुए धमा’के; जानिए पूरा मामला

पटना: पटना कॉलेज नए सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले ही गुरुवार गो’लियों और ब’मों धमा’कों से दहल उठा। वर्चस्व को लेकर इकबाल और जैक्सन छात्रावास के छात्र पुलिस के सामने ही आपस में भीड़ गए। इस दौरान गो’ली लगने से जैक्सन के दो छात्र घा’यल हो गए है। दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। घा’यल सुदर्शन कुमार सीतामढ़ी का रहनेवाला है और स्नातक द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा है। वहीं दूसरे छात्र का नाम सिद्धार्थ है।

VIDEO: पटना कॉलेज में चली बम और गोलियां, दो छात्र घायल, दो दर्जन से अधिक हुए धमाके; जानिए पूरा मामला

वह गोपालगंज जिले का मूल निवासी है और स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र है। पीएमसीएच टीओपी प्रभारी ने बताया कि घाय’लों का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति चिंताजनक नहीं है। घट’ना को लेकर परबहोर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस गो’लीबारी और ब’मबारी करनेवाले की तलाश में जुटी है।

इंडक्शन मीट के दौरान हुई घट’ना
पटना कॉलेज में सोमवार को नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया था। इसी दौरान दोनों छात्रावासों के छात्रों के बीच आप’सी वि’वाद और पुरानी रं’जिश को लेकर विवा’द शुरू हो गया। देखते ही देखते वि’वाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पटना कॉलेज में ब’मबाजी शुरू कर दी। दो दर्जन से अधिक ब’म दोनों तरफ से फेंके गए। वहीं एक दर्जन से अधिक गो’लियां चलाई गईं। घट’ना के दौरान पटना कॉलेज में तैनात टीओपी के पुलिस कर्मी सबकुछ देखते रहे।

घट’ना की सूचना के बाद बाद पटना कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम अधिकारी कॉलेज पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। घ’टना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पटना कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने बैठक में होने की बात कही। वहीं इस घट’ना के बाद पटना कॉलेज, पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक हुई। शुक्रवार से कॉलेज में पुलिस की नियमित तौर पर गश्ती होगी।

अफरातफरी का रहा माहौल 
घट’ना के बाद कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कॉलेज में नामांकित नए सत्र के छात्र इधर-उधर भागने लगे। कई छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी थे। वे भी सहम गए। कुछ देर के बाद स्थिति के नियंत्रित होने के बाद वे अपने कॉलेज से बाहर निकले।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *