जमुई: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हा’दसों में लोगों की जान पर नहीं बनती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां चारधाम की यात्रा पर निकले कांवड़ियों से भरी बस पेड़ से टक’रा गई, जिसके बाद 46 लोग बुरी तरह घा’यल हो गए। जिसमें तीन की हाल’त गं’भीर बताई जा रही है।
दरअसल, मंगलवार अलसुबह एनएच- 333 के एकडरा मोड़ के समीप कांवड़ियों से भरी एक बस पेड़ से टक’रा गई। लगभग 46 महिला और पुरुष कांवड़ियों घा’यल हो गए। घाय’लों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। तीन की स्थिति ठीक नहीं है। तीनों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह घ’टना ड्राइवर को झपकी आने के कारण घटना हुई है। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार है।
बताया जा रहा है कि, छपरा जिला के दो गांव सोहन बाजार एवं कड़ी बाजार के लगभग 45 लोग एक बस से चारधाम की यात्रा पर निकले थे। सोमवार को देवघर, बासुकीनाथ एवं तारापीठ में पूजा-अर्चना कर राजगीर पूजा करने के लिए जा रहे थे। इसको लेकर कांवड़िया ने बताया कि देर रात को हमलोग देवघर में आराम करके सुबह तीन बजे यात्रा प्रारंभ किए। एकडरा मोड़ के समीप चालक को नींद आ गई। बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।
इधर, इस घट’ना की जानकारी रेफरल अस्पताल को मिलते ही सभी घा’यलों को घट’नास्थल से उठाकर इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टर सदाब अहमद के द्वारा सभी घाय’लो को उपचार किया गया। वही गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह,कृष्णा सिंह और मंजू देवी को जमुई रेफर किया गया।
Be First to Comment