Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में आरजेडी नेता को सरेआम मा’री गो’ली, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हम’ला

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बाइक सवार बदमा’शों ने सुबह-सुबह आप’राधिक वार’दात को अंजाम दे डाला।आरजेडी नेता सह प्रॉपर्टी डीलर राजेश यादव को गो’ली मा’र दी। और फिर बाइक से फ’रार हो गए। घ’टना गर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के गोसाई टोला की है। बताया जा रहा है कि बद’माशों ने वार’दात को तब अंजाम दिया जब राजेश यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान उनक पर गो’ली चला दी गई। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है।

Bihar Polls Many Leaders Are Ready To Leave RJD Because Of Lalu Yadav ANN |  बिहार: परिवार के आगे लालू यादव लाचार, कई नेताओं ने छोड़ा RJD का साथ, कई  छोड़ने की

आरजेडी नेता को मा’री गो’ली
जानकारी के मुताबिक राजेश यादव आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव के रिश्तेदार है। इस मामले में पुलिस ने 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।  और मामले की जांच में जुट गई है। सरेआम हुए इस गो’लीकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है। और दहश’त का माहौल है।

पुलिस ने 3 लोगों को हि’रासत में लिया 
वहीं पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश तेज कर दी है। और तीन संदि’ग्धों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक ह’मले की वजह का पता नहीं चल सका है। आखिर किस मकसद से बद’माशों ने राजेश  यादव पर हम’ला बोला। रं’जिश या फिर पैसों के वि’वाद में राजेश को गो’ली मा’री गई । इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। लेकिन इस गो’लीकांड की चर्चा पूरे इलाके में है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *