Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेले के दौरान डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध, कांवरिया पथ को लेकर मिले ये सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर: श्रावणी माह के दौरान कांवरिया पथों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. जिले के तमाम कांवरिया पथों पर सुरक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरी बातों को लेकर जिला प्रशासन ने स्थानीय थानों को विशेष निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के दौरान कहीं भी डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. स्थानीय थानों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कांवरिया पथ पर कोई डीजे बजाता हुआ पाया जाये, तो उसपर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला 2022 इस बार कांवरियों को डीजे पर नहीं थिरक पाने का  रहेगा अफसोस - Muzaffarpur Shravani Mela 2022 There will be ban by the  administration on playing DJ

तैयारियों का जायजा लेने के लिए सावन के पहले दिन मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञानप्रकाश डीएसपी टाउन राघव दयाल ने कावरिया पथ का निरीक्षण किया. वहीं कांवरिया पथ की तैयारियां में लगे विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कई निर्देश भी दिए।

जिले में कांवरिया श्रावणी मेले के दौरान हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल बोझ कर गारौल फाकुली तुर्की रामदयालु अघोरिया बाजार आमगोला होते हुए उत्तर बिहार का देवघर जाने वाला बाबा गरीब स्थान पहुंचकर भोले बाबा को जल अर्पण करते हैं. इस दौरान कांवरिया अपने साथ है डीजे बजाते हुए चलते हैं. इस बार जिला प्रशासन के द्वारा बैन कर दिया गया है.

वहीं निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस बार श्रावणी मेला के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कांवरिया पथ में पढ़ने वाले सभी थाने और शहर के थानों को निर्देश दिया गया है कि कांवरिया पथ में किसी भी तरह का डीजे का संचालन नहीं होगा और अगर डीजे बजाते कोई भी लोग पकड़े जाते हैं तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *