Press "Enter" to skip to content

‘रोहतास में भ्र’ष्टाचार की जड़ DM-SP’.. तेजस्वी के विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

रोहतास: डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने रोहतास के एसपी और डीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दोनों अधिकारियों पर गंभीर आ’रोप लगाए हैं. विधायक ने इन दोनों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. फतेह बहादुर ने जिले में चल रहे अ’वैध कारोबारों को संरक्षण देने का डीएम और एसपी पर संगीन आरो’प लगाए हैं। राजद विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट करते हुए रोहतास के डीएम और एसपी पर हम’ला किया है और लिखा है कि रोहतास जिले में भ्र’ष्टाचार की जड़ डीएम-एसपी हैं. इनके संरक्षक में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं.

दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रोहतास जिले में तमाम अवैध कारोबार के लिए रोहतास के डीएम और एसपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि रोहतास जिला के डीएम और एसपी के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है. बता दें कि रोहतास जिला सोन नदी के किनारे मिलने वाले बालू के अवैध कारोबार के लिए चर्चित रहा है. पहले से ही आर्थिक अपराध इकाई की रोहतास के अधिकारियों के कार्यशैली को लेकर जांच चल रही है. साथ ही पूर्व के कई तात्कालिक एसडीएम और एसडीपीओ पर गाज गिर चुकी है.

वहीं आज भी कई अधिकारी रडार पर हैं. ऐसे में फिर एक बार सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा डीएम और एसपी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है. इतना ही नहीं राजद विधायक ने अपने ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट की स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया. जिसके बाद राजद समर्थकों सहित भारी संख्या में उनके फॉलोअर भी उनके सोशल मीडिया के पोस्ट को लाइक कॉमेंट तथा शेयर कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर डीएम व एसपी रोहतास के खिलाफ किए गए पोस्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय सीएम नीतीश कुमार निगरानी तेजस्वी यादव के अलावे विभिन्न न्यूज चैनल को भी टैग किया है.

इधर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने रात्रि के 2:30 बजे जिले के मीडिया कर्मियों को रोहतास पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजकर उन्हें सोशल मीडिया के अफवाहों से सतर्क रहने की बात लिखी है. एसपी ने पत्रकारों को लिखा की सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक संदेशों, अफवाहों से सतर्क रहें तथा ऐसे संदेशों को लेकर सूचित करें. ताकि उसका खंडन या पुष्टि किया जा सके. EOU के एसपी सुशील कुमार ने भी बड़े भाई विनय कुमार उर्फ विनय चंचल को डेहरी थाने की पुलिस के द्वारा होटल में चल रहे से’क्स रैकेट के कारोबार का विरोध करने के दौरान रोहतास पुलिस की कार्यशैली से आहत हो कर फेसबुक पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि ‘शेम ऑन यू रोहतास पुलिस’ जिसे बाद में डिलीट कर दिया था.

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *