Press "Enter" to skip to content

बिहार में श’राब त’स्करी का अनोखा तरीका, आम की पेटी से लाखों का श’राब बरामद

मुंगेर: बिहार में 2016 से पूर्ण शरा’बबंदी है ऐसे में शरा’ब पीना और बेचना यहां जु’र्म है। इसके बावजूद श’राब त’स्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। श’राब की त’स्करी के लिए तरह तरह का तरीका इजाद कर रहे है। कभी एम्बुलेंस में छिपाकर श’राब बिहार में लाई जाती है तो कभी ताबूत और तहखाने में छिपाकर श’राब की खेप पहुंचाई जाती है इस बार फलों का राजा आम को भी इन श’राब त’स्करों को नहीं छोड़ा।

मुंगेर में पिकअप वाहन से आम के कैरेट में छुपा कर ले जा रहे 62 कार्टून  विदेशी शराब किया बरामद, चालक व खलासी मौके से फरार - Munger Live

आम का सिजन है इसलिए श’राब तस्करों ने आम की आड़ में श’राब की बड़ी खेप लेकर बिहार पहुंचे लेकिन वाहन जांच के दौरान श’राब की यह खेप पकड़ी जाती है। लाखों रुपये बरामद श’राब की कीमत बतायी जा रही है। मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में एनएच-80 पर मंगलवार की शाम नौवागढ़ी बोचाही के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप भान से 62 कार्टून विदेशी शरा’ब पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें कुल 520.8 लीटर विदेशी शरा’ब है।

आम के पेटी में छिपाकर श’राब की बड़ी खेप को लाया गया था। इस दौरान पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक फ’रार हो गया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया। मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर की ओर से पिकअप  से भारी मात्रा में शरा’ब त’स्कर श’राब लेकर आ रहे है।

जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी आईपीएस परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बोचाही के समीप वाहन चेकिंग शुरू की।. इसी दौरान एक पिकअप वैन का ड्राइवर पुलिस को देखते ही नौ दो ग्यारह हो गया। पिकअप वैन की तलाशी ली गयी तो उसने 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ।

जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। शराब तस्कर पिकअप वैन के नीचे में शराब रख उसके चारों ओर आम रखे हुए थे। आम की बीच विदेशी शराब की खेप को छिपाया गया था।  एएसपी परिचय ने बताया की शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार पुलिस अभियान चला रही है । जिसका परिणाम है की आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUNGERMore posts in MUNGER »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *