कैमूरः बिहार में बढ़ते तापमान और हीटवेव से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन बिहार सरकार द्वारा बिहार के 18 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. 6 जिलों में रेड अलर्ट में कैमूर जिला भी शामिल है. इसके बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों पर छोटे छोटे बच्चों का पढ़ाई हो रही है. जबकि कैमूर में सरकारी और प्राइवेट स्कूल पहले से बंद किए जा चुके है. अब बच्चे कैमूर जिला अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं कि डीएम अंकल आंगनबाड़ी को बंद कराए. बच्चों को लू लग रही है. गर्मी और लू के कारण उनकी संख्या केंद्र पर कम होने लगी.
रामपुर प्रखंड के सबार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गायत्री देवी ने बताया कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी और लू से बचाव को लेकर छुट्टी पड़ गई है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र में इस भीषण गर्मी और लू के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों के लिए छुट्टी नहीं हो पाई है. गर्मी और लू के कारण बच्चों को अभिभावक केंद्र पर नहीं भेज रहे है. 13 जून से 7 बजे से 9 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है. इसके पहले 7:30 से 11:30 बजे तक केंद्रों में पढ़ाई होती थी, लेकिन गर्मी हो या ठंड छुट्टी नहीं होती है. सहायिका ने बताया कि आंगनबाड़ी के बच्चों की छुट्टी नहीं होने से बच्चे कम आ रहे हैं और केंद्र पर पानी की भी व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले राजा बाबू, सृष्टि कुमारी ने बताया कि बड़े-बड़े भैया की स्कूल की छुट्टी हो गई है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी नहीं हुई है. आंगनबाड़ी से घर जाने में लू लगने लगती है और जिसके वजह से तबीयत भी खराब हो जाती है. बच्चों ने डीएम अंकल से कहा कि अंकल हमें भी गर्मी और लू लगती है, हम छोटे बच्चों को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की भी छुट्टी करा दीजिए. अब देखना यह होगा ही कैमूर जिले में रेड अलर्ट के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की पढ़ाई ऐसे ही जारी रहेगी या डीएम द्वारा आदेश जारी कर आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी करवाई जायेगी.
Be First to Comment