Press "Enter" to skip to content

तिहाड़ जेल से सीतामढ़ी लाया गया कु’ख्यात कालिया, AK-56 बरा’मदगी मामले में कोर्ट में होगी पेशी

सीतामढ़ी:  उत्तर बिहार में आतंक का पर्याय बन चुके विकास झा उर्फ कालिया को दिल्ली के तिहाड़ जेल से सीतामढ़ी लाया गया है। भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को उसे शिवहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। 15 दिनों के प्रोडक्शन वारंट पर शुक्रवार की देर शाम उसे दिल्ली से सीतामढ़ी लाया गया। रात में उसे सीतामढ़ी मंडल कारा में रखा गया था।

मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या में है आरोपी, जेल से फरार था,शिवहर कोर्ट में  आज होगी पेशी | The accused in the murder of the contractor in Motihari, was  absconding from the

विकास झा उर्फ कालिया दरभंगा डबल इंजीनियर मर्डर केस में सजायाफ्ता है। कालिया ने तिहाड़ जेल से ही शिवहर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी नारायण सिंह की ह’त्या करवा दी थी। संतोष झा की ह’त्या के बाद बदले की भावना से नारायण सिंह की ह’त्या कर दी गई थी। विकास झा को फिलहाल एके56 बरामदगी तथा अवधेश झा की ह’त्या के मामले में शिवहर कोर्ट में आज पेशी किया जाएगा।

गैंगस्टर संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट में गोलियों से भूनकर हुई ह’त्या के बाद से विकास झा उर्फ कालिया लगातार ह’त्या का बदला ले रहा है और एक के बाद एक कई लोगों की इस के बीच ह’त्या हो चुकी है। जिसकी जिम्मेवारी कालिया ने ली है। सभी वा’रदातों को दिल्ली के तिहाड़ जेल से अंजाम दिया गया। शुक्रवार की शाम विकास झा उर्फ कालिया को एसटीएफ की टीम ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंची थी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *