Press "Enter" to skip to content

खेसारी ने पत्नी को रिंग पहनाकर मनाया सालगिरह, फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के सेट पर चला जश्न

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने हिट सॉन्ग से लगातार धमाल मचाते रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. खेसारी की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. वो अपनी शादी की सालगिरह भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के सेट पर धूमधाम से मनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चन्दा देवी को बड़े प्यार से रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं. कपल का ये मोमेंट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Khesari Lal Marriage Anniversary: खेसारी ने पत्नी को रिंग पहनाकर मनाया  सालगिरह, फिल्म 'रंग दे बसंती' के सेट पर चला जश्न, bhojpuri actor khesari  lal yadav celebrated marriage anniversary ...

 

खेसारी ने मनाई 17वीं सालगिरह, पत्नी ने पहनाई रिंग, शर्म से लाल हुआ चेहरा -  Bhojpuri star khesari lal yadav celebrates marriage anniversary gifted ring  to wife cuts cake couple photos viral

खेसारी की एनिवर्सरी पर फिल्म के प्रोड्यूसर रौशन सिंह और को प्रोड्यूसर शर्मिला आर सिंह ने सेलिब्रेशन का आयोजन किया था. जहां फिल्म रंग दे बसंती की टीम ने इसे और खास बना दिया. वहीं इस मौके पर परिवार से लेकर उनके फिल्म सेट के फ्रेंड्स भी नजर आएं. खेसारी ने पहले तो अपनी पत्नी को रिंग पहनाई फिर केक काटकर इस पल को और खूबसूरत बना दिया. कपल ने साथ में कई रोमांटिक फोटोज भी क्लिक कराय जिसे देखरकर हर कोई परफेक्ट कपल गोल की बात कर रहा है.

खेसारी ने मनाई 17वीं सालगिरह, पत्नी ने पहनाई रिंग, शर्म से लाल हुआ चेहरा -  Bhojpuri star khesari lal yadav celebrates marriage anniversary gifted ring  to wife cuts cake couple photos viral

फिल्म के सेट पर शादी के सालगिरह के जश्न का आयोजन किया गया था. जिसे देखर खेसारी सरप्राइज रहे और उन्होंने बेहद खास बताया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं रंग दे बसंती की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इतने बिजी शेड्यूल में मेरी शादी के सालगिरह को को याद रखा और इसे उनके फैमली के साथ सेलिब्रेट करने में हेल्प की. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उनकी शादी हुई थी तब हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं थे. हालांकि जनता के प्यार और स्पोर्ट ने इस मुकाम तक पहुंचाया है. जिसकी वजह से वो दिन-रात एक करके अच्छा काम करने की कोशिश में लगे रहते हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *