सुपौल: सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के बेलासिंगार मोती पंचायत के वार्ड 7 में मंगलवार की शाम मरियाना नदी में डूबने से एक बच्चे की मौ’त हो गई। घट’ना की सूचना पर दिल्ली में रहे मृ’तक के चाचा को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए दिल्ली स्टेशन पहुंचे दो लोगों की भी ट्रेन के च’पेट में आने से जा’न चली गई। एक साथ तीन मौ’त की घट’ना के बाद मृ’तकों के परिजनों के कोहराम मच गया।
निर्मली की बेलासिंगार मोती पंचायत के वार्ड 7 निवासी प्रभाष कुमार यादव का बेटा रौनक (3) मंगलवार की शाम अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह पास ही बहने वाली मरियाना नदी में बने एक गड्ढे में गिर गया। कुछ देर के बाद जब परिजनों ने रौनक को नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में परिजनों की नजर घर के पास बने गड्ढे में बेसुध पड़े रौनक पड़ी। इसके बाद परिजनों ने बच्चे को पानी से निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृ’त घोषित कर दिया।
वहीं मौ’त की खबर सुनने के बाद दिल्ली में रह रहे रौनक के चाचा सुभाष यादव सुपौल आने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली स्टेशन गये। उसके साथ उनका साला मधुबनी जिले के फुलपरास निवासी कौशलेंद्र यादव (40) और बेलासिंगार मोती वार्ड 7 निवासी उमेश यादव (30) भी स्टेशन छोड़ने गए थे। सुभाष को ट्रेन पर चढ़ाने के क्रम में उमेश और कौशलेंद्र ट्रेन के नीचे जा गिरे। विडंबना ऐसी कि दोनों के गिरने के बाद तुरंत ट्रेन खुल गई। हाद’से में उमेश और कौशलेंद्र की भी मौ’त हो गई। एक साथ तीन लोगों की मौ’त के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक का माहौल है। उधर, पुलिस बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Be First to Comment