Press "Enter" to skip to content

रोहतास में सोन पुल के पिलर के बीचों-बीच फंसा बच्चा, कई घंटों से रेस्क्यू जारी

रोहतास: जिले के नासरीगंज प्रखण्ड के अतिमि पंचायत के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज दाऊदनगर सोन पुल के पिलर नंबर एक के बीचों-बीच एक 12 वर्षीय बालक फंस गया है. बुधवार को कुछ लोगों के द्वारा बच्चे को देखे जाने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी. मौके पर परिजन पहुंचकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. देर शाम एसडीएम उपेंद्र पाल भी घट’नास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू करने का निर्देश दिया. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी है. इस मामले में एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है.

Bihar Top 10 News Today 8 June 2023 Nitish Kumar JDU RJD BJP Rohtas child  stuck in bridge - Bihar Top 10 News: रोहतास में पुल के पिलर में फंसा बच्चा,  नहर

परिजनों ने बताया पी’ड़ित को मानसिक विक्षिप्त

मिली जानकारी के अनुसार खिरियावं पंचायत के खिरिआव गांव के वार्ड निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार ओवरब्रिज के पिलर में फं’स गया है. शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वह पिछले दो दिनों से लाप’ता था. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. बुधवार को दोपहर में पुल से एक महिला ने रोते हुए आवाज सुनी. महिला ने पुल के पिलर में बच्चे को फं’सा हुआ देखा. इसके बाद लोगों की इसकी सूचना दी. लोगों ने इसकी सूचना बच्चे के परिजनों को दी. परिजनों ने पहले अपने स्तर से फंसे बच्चे को निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब वो सफल नहीं हुए तो इसकी सूचना प्रशासन को दी.

भारी संख्या में प्रशासन की टीम पहुंची

सूचना मिलते ही प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंची. मौके पर बीडीओ मोण्जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल और जनप्रतिनिधि पहुंच गए. पुल के पिलर के अंदर कई घंटों से फंसे बच्चे की स्थिति ठीक नहीं होने की भी आशंका जताई जा रही है. इस मामले में एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *