दरभंगा: मंगलवार रात बिहार के दरभंगा जिले के शुभंकरपुर टीओपी में लोगों ने तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजितपुर और शुभंकरपुर गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के यह टीओपी खुला था लेकिन सुरक्षा देने के बजाय पुलिस लोगों से अलग-अलग तरीके से वसू’ली करती है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं. रात को जब घर आते हैं, तब पुलिस गश्ती के दौरान उन्हें परेशान करती है.
पी’ड़ित राहुल कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग मजदूरी करने वाले हैं. वे लोग काम से देर रात लौटते है. काम से लौटने वाले लोगों को गश्ती पुलिस रोक कर पकड़ लेती है और टॉर्चर करते हुए अवैध वसूली करती है. पहले भी इस तरह की शिकायत टीओपी प्रभारी के पास की गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस सबंध में शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हमारे थाना में कुछ उपद्रवी तत्वों ने आकर तोड़फोड़ की है. पुलिस रात को गश्ती के दौरान सुरक्षा को लेकर चेंकिग करती है तो उनलोगों को परेशानी होती है. अगर उनलोगो को यहां के पुलिस बल से किसी तरह की परेशानी है तो उन्हें मेरे पास आकर शिकायत करना चाहिए.
Be First to Comment