Press "Enter" to skip to content

ओडिशा रेल हा’दसे के 15 घंटे बाद ट्रेनों की फिर से शुरू हुई आवाजाही, भावुक हो गए अश्विनी वैष्णव

ओडिशा के बालेश्वर में हुए दर्द’नाक ट्रेन हाद’से के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही को फिर से शुरू कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दोनों ट्रैक बहाल कर दिए गए हैं। 51 घंटे के भीतर ट्रेन की आवाजाही सामान्य कर दी गई है। रेल मंत्री ने कहा, “सभी ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे प्रभावित परिवारों के लिए बहुत दुख है, लेकिन हम घ’टना की जड़ तक पहुंचेंगे और जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।”

बालेश्वर हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही रेल  मंत्री ने हाथ जोड़कर किया विदा - After 51 hours of the Baleshwar accident  the movement of trains

इससे पहले आज रेल मंत्रालय ने ओडिशा के बालेश्वर में तीन ट्रेनों के हा’दसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग की। शुक्रवार को हुए इस हा’दसे में 275 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गई है, जिसे देश के सबसे भीषण हाद’सों में से एक बताया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “जो कुछ भी हुआ, प्रशासन के पास जो जानकारी थी, उसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड ने सिफारिश की है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाए।”

रेलवे ने कहा कि गलत सिग्नल के कारण कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसका इंजन और कोच एक लूप लाइन पर खड़ी लौह अयस्क से लदी एक मालगाड़ी से टकरा गए। हालांकि, आलोचकों ने रेलवे की एक ऑडिट रिपोर्ट को हरी झंडी दिखाई है जिसमें रेल सुरक्षा में कई गंभीर चूकों का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट को पिछले साल सितंबर में संसद में पेश किया गया था।

रविवार को, ओडिशा सरकार ने ट्रिपल ट्रेन दुर्घट’ना में म’रने वालों की संख्या में संशोधन किया, इसे 288 से घटाकर 275 कर दिया और घाय’लों की संख्या 1,175 कर दी। आंकड़े बताते हैं कि यह देश की तीसरी सबसे भी’षण रेल आप’दा है। ‘म’रने वालों में 182 श’वों की शिनाख्त नहीं हुई है। रेलवे ने दुर्घ’टना में CBI जांच की सिफारिश की है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from ODISHAMore posts in ODISHA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *