सारण: ओडिसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में सभी को झकझोर कर रख दिया है। असमय हुई इस दुर्घट’ना में 275 लोग काल के गाल में समा गए हैं. इसे लेकर सारे देश में शोक की लहर है और प्रत्येक व्यक्ति इस रेल दुर्घ’टना में म’रने वालों की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है।
आज छपरा इस ट्रेन दुर्घ’टना की तस्वीर सरयू नदी के तट पर बालू से उकेरी गई है। छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने इस ट्रेन दुर्घ’टना को तस्वीर पेश किया है और अपनी श्रद्धांजलि दी है।
बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात अशोक कुमार तरह-तरह की बालू से कलाकृति बनाते रहते हैं. आज अशोक ने इस ट्रेन दुर्घट’ना की कलाकृति बनाई है और लिखा है निशब्द हूं इस घट’ना से. गौरतलब हो कि बिहार के सारण के रहने वाले अशोक को बिहार का सुदर्शन पटनायक कहते हैं और वह बालू से एक से एक बढ़कर कलाकृति बनाते हैं।
Be First to Comment