Press "Enter" to skip to content

राजधानी में ट्रेन पर हुआ हम’ला, शरा’ब त’स्करों को छुड़ाने के लिए यात्रियों और पुलिस जवान पर फेंके प’त्थर; कई ज’ख्मी

पटना: बिहार पूर्ण शरा’बबंदी कानून लागू है में श’राब माफि’या के हौसले बुलंद हैं। राजधानी पटना में श’राब मा’फिया ने नीतीश कुमार के इस ड्रीम कानून को खुली चुनौती दी। अपने साथियों को छुड़ाने के लिए ट्रेन पर ह’मला कर दिया।  शनिवार को पटना ब्लॉक चौराहा के पास स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाले एक सौ से अधिक असामाजिक उपद्र’वी तत्वों ने कोलकाता की ओर जा रही ट्रेन पर ह’मला कर दिया।  ट्रेन संख्या 22198 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस शनिवार को झांसी से कोलकाता जा रही थी।  इस ट्रेन में भारी मात्रा में शरा’ब भरकर ले जा रही थी। इसकी सूचना सुरक्षाबलों को मिल गई। इसी के खिलाफ कार्रवाई ट्रेन के अंदर चल रही थी।

पटना में स्वतंत्रता संग्राम ट्रेन पर हमला शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए  उपद्रवियों ने फेंके पत्थर; कई जख्मी - Swatantrata Senani Express Train  Attack in Patna By ...

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के दो डिब्बों में टॉयलेट के अंदर श’राब की खेत छिपाकर लाई जा रही थी। साधारण बैग में श’राब की बोतल भर कर दो त’स्कर ला रहे थे। खेप लेकर दोनों टॉयलेट में घुस गया और अंदर से बंद कर लिया।  इधर टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुलने से यात्री परेशान थे। शक के आधार पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई।

आरपीएफ के जवान दल बल के साथ ट्रेन में पहुंच गए और टॉयलेट का दरवाजा खोलने लगे जो अंदर से बंद था। धीरे-धीरे पूरे ट्रेन में सनसनी फैल गई। लोगों को लगा कि कोई बड़ा अप’राधी ट्रेन के अंदर छुपा है।

चलते-चलते ट्रेन पटना ब्लाक चौराहा के पास पहुंच गई। अचानक ट्रेन पर पत्थ’रबाजी शुरू हो गई झोपड़पट्टी से निकले सैकड़ों लोगों ने प’त्थर चलाना शुरू कर दिया।  जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आरपीएफ ने बलपूर्वक बंद शौचालय का दरवाजा खुलवाया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो दर्जन से ज्यादा बैग और कॉटन में भरे गए शरा’ब की बोतलों जब्त कर लिया। दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उपद्रवियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *