Press "Enter" to skip to content

गया में बीजेपी नेता के घर ब’म धमा’का: बद’माशों ने ताबड़तोड़ किए कई विस्फो’ट, परिवार सुरक्षित

गया: बिहार के गया से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है।  यहां आज अहले सुबह भाजपा नेता के घर जोरदार बम धमा’का हुआ है। जिसमें खिड़कियों के शीशे टू’ट गए लेकिन गनीमत रही कि भाजपा नेता का परिवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस ध’माके के पीछे की वजह क्या रही पुलिस इसके जांच में जुट गयी है।

गया में BJP नेता के घर बम धमाका बदमाशों ने ताबड़तोड़ किए कई विस्फोट  खिड़कियों के शीशे टूटे; परिवार सुरक्षित - Bomb Blast at BJP leader Santosh  Kumar house

दरअसल, भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर बद’माशों ने बम से हम’ला कर दिया। जिले के डोभी थाना के करमौनी स्थित भाजपा नेता के आवास पर ब’म ह’मले से घर को काफी क्षति पहुंची है। वहीं, नेता अपने पूरे परिवार के साथ सुरक्षित बच गए। यह घटना देर रात के 2 बजकर 47 मिनट पर हुई। बदमाशों ने जानबूझकर नेता और उसके परिवार को लक्ष्य करते हुए बम फेंका।

वहीं, इस घट’ना को लेकर भाजपा नेता ने बताया कि सीसीटीवी में करमौनी बाजार की ओर से एक बाइक पर दो बद’माश आते दिखे हैं। गया-डोभी सड़क मार्ग के किनारे स्थित घर के बाहर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और झोला में रखा बम निकालकर ताबड़तोड़ ब’म फेंकने लगे। बद’माशों ने भाजपा नेता के घर की खिड़की को निशाना बनाते हुए चार बम फेंके। एक के बाद एक बम ध’माके से पूरा घर हिल उठा। इस ब’म ह’मले से भाजपा नेता के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गई। घर पर कई जगह दाग बन गया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश सहदेव खाप की ओर भाग गए। भागने के क्रम में अपने साथ लाया झोला और दो जिंदा बम छोड़ गए।

इधर, भाजपा नेता सह मुखिया संघ शेरघाटी अनुमंडल पूर्व अध्यक्ष ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लगभग एक सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के दो बम बरामद किए, जिसे बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया। घट’नास्थल पर आज सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *