पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को नए संसद भवन के निर्माण पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन की जरूरत नहीं थी। अगर आवश्यकता थी, तो पुराने भवन को ही और विकसित कर देना चाहिए था। उन्होंने मोदी सरकार पर इतिहास बदलने के आरोप लगाए हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत में वे केंद्र पर जमकर बरसे। सीएम नीतीश ने कहा कि नए संसद भवन की कोई आवश्यकता नहीं थी। पुराने वाले भवन को ही और विकसित किया जा सकता था। सीएम ने कहा कि मोदी सरकार सबकुछ बदल देना चाहती है। वह पूरा इतिहास बदलने जा रही है।
सीएम नीतीश ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र क्या कर रहा है, यह देख ही रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पटना में कार्यक्रम की वजह से वह बैठक में नहीं जा सके। अगर जाते तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और देशभर में जातिगत जनगणना कराने की मांग करते।
Be First to Comment