Press "Enter" to skip to content

पटना को नहीं भूल पा रहे बागेश्वर धाम वाले बाबा, बिहारियों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

 पटना के तरेत पाली गांव में पांच दिनों तक हनुमंत कथा करने के बाद वापस बागेश्वर धाम लौटे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के लोगों को भूल नहीं पा रहे हैं। हनुमंत कथा के दौरान लाखों लोगों की भीड़ को देख उत्साहित धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश लौटने के बावजूद बिहार के लोगों के प्रेम को याद करते हैं। मध्य प्रदेश के जैसीनगर में हनुमंत कथा करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने पटना में हुए कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताया और कहा कि बिहार के लोग धन्य हैं।

Raju Das And Swami Prasad Maurya Clashed On Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra  Shastri Statement | Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर के बयान पर नहीं थम रही  तकरार, फिर भिड़े महंत राजू दास और

मध्य प्रदेश के जैसीनगर में आयोजित कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने वहां के लोगों को बिहार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पटना जाने से पहले बजरंगबली से प्रार्थना की थी, जिसके बाद हनुमान जी ने वहां ऐसी गदर मचाई कि चारों तरफ सिर्फ हनुमान के भक्त ही भक्त नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि नौबतपुर स्थित तरेत मठ की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। बिहार के लोग बड़े ही धन्य हैं, पांच दिनों तक 25 किलोमीटर तक रात दिन पड़े रहे। वहीं खाना बनाते थे और वहीं सो भी जाते थे।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर बाबा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जगह-जगह दरबार लगवा रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि वहां एक व्यक्ति से पूछा कि घर क्यों नहीं जाते हो तो उसने जवाब दिया कि हनुमंत कथा के लाभ से वंचित न रह जाऊं इसलिए घर नहीं जाता हूं। उन्होंने कहा कि वहां कि महिमा निराली है और अब पूरा भारत राम मय दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि पटना के तरेत में 13 से 17 मई तक आयोजित हनुमंत कथा में लाखों लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प बिहार से ही पूरा होगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *