बिहार: बिहार में मौसम में बदलाव आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। आगामी 24 घंटे के भीतर राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां तेज होने वाली हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 17 से 20 मई तक राज्य भर में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर किसानों से सावधान रहने के लिए कहा है। मंगलवार को भी उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ फैला हुआ है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर है। इसके प्रभाव से बिहार में 17 से 20 मई के बीच मौसम खराब रहने की आशंका है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। साथ ही एक या दो जगहों पर बिजली यानी ठनका गिरने की भी आशंका है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बुधवार को पूवी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में आंधी और बिजली का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को पटना, वैशाली, भागलपुर, नालंदा, बेगूसराय, समस्तीपुर जैसे कुछ जिलों को छोड़कर उत्तर और दक्षिण बिहार में मौसम खराब रहने के आसार हैं।
किसानों के लिए चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी अलर्ट को देखते हुए किसानों से सावधान रहने की अपील की है। अभी अधिकांश किसानों ने रबी की फसल की कटाई कर ली है और उसका स्टोरेज किया जा रहा है। वहीं, खेत में खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी की जा रही है। अगर किसानों ने रबी की फसल की कटाई कर री है तो उसे सुरक्षित स्थान पर भंडार करें। खुले में न रखें। बारिश में भीगने का खतरा है। खराब मौसम के दौरान पशुओं और खुद को बाहर निकलने से बचाएं। मौसम साफ होने पर ही खेत में काम करें। खेत में काम करते वक्त अगर बिजली चमके तो पक्के मकान की शरण लें। किसी भी हालत में पेड़ के नीचे न खड़े हों।
Be First to Comment