Press "Enter" to skip to content

इफ्तार में जाते हैं तेजस्वी, बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा में नहीं, बीजेपी ने बताई वजह…..

पटना: बिहार में बागेश्वर बाबा को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन कार्यक्रम में जाने से इंकार करने पर बीजेपी ने हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग वहां जाते हैं, जहां इफ्तार पार्टी होती है। हनुमंत कथा में वोट नहीं है, इसलिए ये लोग हनुमंत कथा से परहेज करते हैं। गिरिराज ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये तुष्टीकरण की सरकार है।

इफ्तार में जाते हैं तेजस्वी, बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा में नहीं, बीजेपी ने बताई वजह, लगाए ये आरोप

जहां जनता का भला, वहां हम जाते हैं- तेजस्वी
वहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी द्वारा लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर पिछले दिनों अर्ज़ी लगाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम भी उनके स्वास्थ्य को लेकर बाबाजी से गुहार लगाते हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने तरेत पाली में चल रहे बाबा बागेश्वरधाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन कार्यक्रम में जाने से इनकार किया और कहा कि जहां जनता का भला होता है, वहीं हमलोग जाते हैं। कहा कि वे धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन सुनने नहीं जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमारे यहां कई जगह से निमंत्रण आते हैं। इसके पूर्व प्रवचन कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा निमंत्रण दिया गया था।

महागठबंधन सरकार ने रोका विकास- गिरिराज
गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार बिहार को लगातार आर्थिक मदद कर रही है। लेकिन महागठबंधन के नेता केवल विरोध की बातें कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने बिहार को 17 पुल और कई एनएच की सौगात दी है। उन्होने कहा कि दोनों भाइयों को 33 साल के कार्यों का श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। आपको बता दें इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया है कि राजद ने जिस तरह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का विरोध किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। तुष्टीकरण की नीति के कारण लाठी-डंडे के साथ विरोध करने की बात कही जा रही है। सभी को प्रवचन देने और तकरीर करने का अधिकार है। धीरेंद्र शास्त्री के कथास्थल पर सरकारी व्यवस्था नहीं है। सरकार तुष्टीकरण में फंस गई है। बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *