आरा: बिहार के आरा टाउन थाने में शुक्रवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आ’ग लग गई। नगर पुलिस थाने में आ’ग लगने से मालखाने में रखे कई सामान और कागजात ज’लकर पूरी तरह से राख हो गए. जहां आ’ग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोग भी वहां पहुंचकर पुलिस के साथ आग को बुझाने में जुट गए. तभी सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पाया है।
इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव को नगर थाने में अचानक रात में आ’ग लगने की जानकारी मिली तभी वे टाउन थाना पहुंचे. वहां पर उन्होंने भी पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आ’ग बुझाने में जुट गए. उन्होंने बताया कि देर रात संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट से नगर थाना के मालखाने में आग लग गई. दमकल कर्मी भी पहुंचकर आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ जुटे हुए हैं.
वहीं नगर थाने के मालखाने में आग लगने से सभी पुराने सामान और कागजात जलकर राख हो गए हैं. हालांकि दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों की मेहनत के बाद आग पर काबू भी कर लिया गया है. इस आग से फिलहाल किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
Be First to Comment