किशनगंज: किशनगंज में अपने ही जीजा के साथ अवै’ध संबंध रखनेवाली साली ने जीजा के संग मिल कर पति की ह’त्या कर दी. मामला गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के जरझुला गांव का है. पुलिस आरो’पित पत्नी व साढ़ू को गिर’फ्तार कर अनुसंधान कर रही है. दिघलबैंक थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के जरझुला गांव में एक व्यक्ति की चा’कू से वा’र कर ह’त्या कर दी गयी है।

दिघलबैंक थाने से एसआइ धर्मपाल व गंधर्वडांगा थाना प्रभारी सुमेश कुमार पुलिस बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंचे. घ’टनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने ह’त्या के कारणों के बारे में छानबीन करना शुरू कर दिया. जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि मृ’तक राशिद आलम, पिता ग्यासुद्दीन, ग्राम जरझुला निवासी मुंह से दिव्यांग था. वह दो भाई है, और दोनों ही भाई बोल नहीं सकते. जांच में पुलिस को पता चला कि मृ’तक की पत्नी काल्पनिक नाम अकेला खातून का अपने ही जीजा सद्दाम आलम, पिता इस्लामुद्दीन, ग्राम हल्दीपोखर निवासी के साथ पिछले कई वर्षों से अवै’ध संबंध था. जिसकी खबर मृ’तक को लग गई.
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि रविवार को सुबह अपने ही घर में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख पति राशिद आलम ने विरोध जताया. उसके विरोध जताने पर उसकी पत्नी और साढ़ू दोनों उग्र हो गये. इसी क्रम में बात आगे बढ़ गई और उसकी पत्नी व उसके साढ़ू सद्दाम ने चा’कू से लगातार कई वार करके राशिद आलम की ह’त्या कर दी. पुलिस को इस मामले को समझने में ज्यादा देर नहीं लगी. पुलिस ने इस मामले का महज तीन घंटे में खुलासा करते हुए आरो’पित पत्नी व साढ़ू को गिर’फ्तार कर लिया. मृ’तक के चाचा ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Be First to Comment