Press "Enter" to skip to content

बिहार में तांडव मचा रहे बद’माश! पटना में शख्स की ह’त्या के बाद गोपालगंज में स्वर्ण कारोबारी को मा’री गो’ली

बिहार: बिहार में बेखौ’फ अपरा’धियों का तां’डव थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी पटना के चुल्हाई चक में दिनदहाड़े कार सवार शख्स की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई। इस वा’रदात के कुछ ही देर बाद बद’माशों ने गोपालगंज में एक स्वर्ण कारोबारी की दुकान में घुसकर उसे गो’ली मा’र दी और मौके से फ’रार हो गए। घ’टना गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबे खरेया के पास की है।

बिहार: गोपालगंज सोने-चांदी के कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर  हालत में गोरखपुर रेफर - criminals shot gold and silver trader in gopalganj  bihar - Navbharat Times

बताया जा रहा है कि घा’यल कारोबारी गिरिश तिवारी गोपालगंज के दुबे खरेया स्थित अपनी आभूषण दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रखे थे। इसी दौरान बाइक सवार चार ब’दमाश दुकान पर पहुंचे और फाय’रिंग शुरू कर दी। फाय’रिंग की इस घट’ना में कारोबारी की गर्दन में गो’ली जा लगी। गो’लीबारी की इस घट’ना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया।

जबतक लोग मौके पर पहुंचे ब’दमाश फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों की मदद से घा’यल कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए कारोबारी को गोरखपुर रेफर कर दिया है। गो’ली अभी भी कारोबारी के गले में फं’सी हुई है। उधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। एसपी के मुताबिक आपसी रंजिश को लेकर वा’रदात को अंजाम दिया गया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *