आरा: भोजपुर में एक मुखिया की दबं’गई सामने आई है। आ’रोपी मुखिया ने बीच बाजार एक आवास सहायक को जानवरों की तरह पी’टा। पि’टाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुखिया ने आवास सहायक पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आ’रोप लगाते हुए पहले तो उसके साथ गाली गलौज करता है और बाद में उसपर डं’डे बरसाने लगता है। मामला जगदीशपुर प्रखंड स्थित हरिगांव पंचायत का बताया जा रहा है।
दरअसल, वायरल वीडियो आरा के जगदीशपुर प्रखंड स्थित हरिगांव पंचायत का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते 19 अप्रैल को हरिगांव बाजार के सब्जी मंडी के पास हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे ने पंचायत के आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद को भद्दी भद्दी गलियां देते हुए डं’डे और लात जूतों से उसकी पिटा’ई कर दी। इस दौरान पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण आवास सहायक के पि’टते देखते रहे लेकिन किसी में मुखिया के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं की।
मुखिया आवास सहायक पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आ’रोप लगाते हुए उसपर डंडे और लात जूतों की बारिश करता रहा। इसी बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घट’नाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि मुजफ्फरपुर न्यूज़ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पी’ड़ित आवास सहायक ने बताया कि इससे पहले भी मुखिया द्वारा उसे प्रता’ड़ित किया गया था। जिसके बाद उशने बीडीओ से इसकी शिकायत भी की थी, तब बीडीओ ने आवास सहायक और मुखिया के बीच समझौता कराया गया था।
पी’ड़ित आवास सहायक ने जगदीशपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। पूरे मामले पर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि कानून किसी को भी यह अधिकार नहीं देता है कि कोई किसी को सरेआम पि’टाई करे चाहे वह मुखिया ही क्यों न हों। अगर आवास सहायक द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी तो वरीय अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए थी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होती लेकिन ऐसे दिनदहाड़े किसी कर्मी को पीटना सरासर गलत है। पुलिस ने मुखिया के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Be First to Comment