पटना: गंगा स्नान को गए चार लड़के गंगा नदी में डू’ब गए। इस घ’टना में एक युवक की मौ’त हो गयी, जिसको एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में तलाश कर बाहर निकाला। वहीं, बाकी के तीन दोस्तों को स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से बचा लिया गया है। इस घट’ना में मृ’तक की पहचान रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले डब्लू कुमार के पुत्र 17 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई।
वहीं, इस घ’टना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज अपने दोस्तों के साथ एनआइटी घाट घूमने आया था, लेकिन इसी बीच खेल-खेल में सभी ने नहाने का प्लान बना लिया और गंगा नदी में कूद गये। गंगा नदी में ही चारों दोस्त मस्ती करने लगे, इसी दौरान चारों पानी में डूबने लगे। सभी को डूबता देख स्थानीय लोगों ने छलांग लगायी और कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों के प्रयास से तीन दोस्तों को तो बचा लिया गया, वहीं नीरज डूब गया। इसके एसडीआरएफ ने तलाश कर गंगा से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि, नीरज कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घट’ना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नीरज के परिजनों ने बताया कि, वो अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था। हाद’सा कैसे हुआ इसके बारे में उन्हें भी कुछ जानकारी नहीं है। किसी ने फोन करके नीरज के डूबने के बारे में बताया तो हमलोग गंगा घाट पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले गोपलगंज के गंडक नदी में सात लोग डूब गए थे। जिसमें कई लोगों की मौ’त की भी सुचना निकल कर सामने आया है। हालांकि, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये लोग किसी श्रादकर्म में शामिल होने गए थे तो उसी समय गंडक नदी में डूब गए।
Be First to Comment