Press "Enter" to skip to content

बिहार: तेज र’फ़्तार ट्रक के च’पेट में आने से आरजेडी नेता की मौ’त, पार्टी में थी अहम जिम्मेदारी

दरभंगा: बिहार में सड़क हाद’सों में मौ’त का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब एक मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक सड़क हा’दसों की वजह से राजद नेता की मौ’त हो गई है। इन्हें पार्टी के अंदर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हुई थी।  अब इनके मौ’त पर पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Darbhanga Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार राजद नेता को रौंदा, मौके  पर हुई मौत; चालक वाहन सहित फरार - Darbhanga Road Accident A speeding truck  ran over a scooty riding

मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा केमब्बी ओपी में एक स्कूटी और ट्रक की ट’क्कर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता की मौ’त हो गई। यह पार्टी के जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ का महासचिव थे। उसके निध’न की खबर सुनकर पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शोक जाहिर किया है। राजद नेता की पहचान शहर के रोहिल्ला गंज निवासी लक्ष्मण महासेठ के पुत्र मोनू के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि, मोनू अपनी स्कूटी से किसी काम को लेकर शाहपुर की ओर  जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक न इसे रौं’द दिया, जिससे मौक पर ही मोनू की मौ’त हो गई। हाद’से के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हा’दसे के बाद पिता लक्ष्मण महासेठ का रो-रोकर बुरा हाल है।

आपको बताते चलें कि, पांच माह पूर्व मोनू की मां क’रंट लगने से ज़’ख़्मी हो गई थी। मां के इलाज के लिए मोनू ने भरपूर प्रयास भी किया। उसकी मां अभी पूरी तरह ठीक भी नहीं हुई थी कि उनकी सेवा करने वाला मोनू ही चल बसा। जिसके बाद मां का और भी बुरा हाल बताया जा रहा है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *