मधेपुरा: बिहार में अपरा’धियों का बेखौफ अंदाज लगातार जारी है। मामला मधेपुरा का है, जहां रिश्ते में मौसी के बेटे ने एक लैब संचालक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी. दरअसल मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा तमौट परसा गांव के मुख्य ग्रामीण सड़क पर पूर्व से घा’त लगाए अपरा’धियों ने देर रात घ’टना को दिया अंजाम. बताया जा रहा है कि मृ’तक लैब संचालक मोहन कुमार रात के करीब 10 बजे कुमारखंड से लैब बंद कर बाइक से अपने घर तमौट परसा गांव लौट रहा था. बाइक पर दो भाई सवार थे, लेकिन जोरगामा और परसा गांव जाने वाली सड़क पर बाइक पर सवार तीन बेखौफ अपरा’धियों ने पीछे से घ’टना को अंजाम देकर फरा’र हो गया. वहीं गं’भीर रूप से घा’यल मोहन कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृ’त घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया और अपरा’धियों की धरपकड़ हेतु छापेमारी प्रारंभ कर दी। हालांकि फिलहाल अप’राधी पुलिस के पकड़ से फरार है. बताया जा रहा है कि मृ’त युवक तमौट परसा वार्ड 8 निवासी अभिनंदन यादव के 25 वर्षीय छोटे पुत्र मोहन कुमार है. जो मंगलवार की रात करीब 10 बजे कुमारखंड से घर लौट रहे थे. मोहन अपने बड़े भाई संदीप यादव के साथ बाइक पर सवार थे. पूर्व से घात लगाए बद’माशों घटना को अंजाम दिया, हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी जारी
मृ’तक मोहन जनवरी माह में अपना लैब खोल लिया था. इससे पूर्व अपने मौसेरे भाई के लैब पर काम करता था. जब से मोहन अपना लैब शुरू किया तब से ही मौसेरे भाई से मतभेद होने की चर्चा की जा रही है. हालांकि मृ’तक के बड़े भाई संदीप के बयान से घट’ना का कारण स्पष्ट हो सकता है. वहीं इस मामले में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने अस्पताल पहुंच कर घट’ना की जानकारी ली. साथ हीं उन्होंने बताया कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में उसकी ह’त्या की गई है. उसके मौसेरा भाई ने घ’टना को अंजाम दिया है. आ’रोपी की गिर’फ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द आरो’पी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
Be First to Comment