Press "Enter" to skip to content

बिहार: संडे को स्कूल बुलाकर छात्रा से टीचर करता था गं’दा काम, रंगे हाथों पकड़ाया, वीडियो वायरल

शिवहर: बिहार के शिवहर में गुरु शिष्य का रिश्ता तार-तार करने वाला एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो रविवार का है. स्कूल बंद होने के बाद भी स्कूल के टीचर बबलू कुमार ने एक छात्रा को किताब देने के बहाने स्कूल बुलाता है और उसके साथ गं’दी हरकत करता है. अपने गलत मंसूबे को करने के लिए आ’रोपी टीचर ने छात्रा कैसे अपने जाल में फंसाया इस  बात का खुलासा नहीं हो सका है. सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद आम लोग भी परेशान हैं।

बिहार: संडे को स्कूल बुलाकर छात्रा से रिलेशन बनाता था टीचर, रंगे हाथों  पकड़ाया, 'गंदा काम' का वीडियो वायरल - Teacher caught when made relation  with girl student in ...

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्कूल के शिक्षक बबलू कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया तो आरो’पी शिक्षक रो-रो कर युवकों से माफी मांग रहा है और गलती दुबारा नहीं करने की बात कह रहा है. वही जब छात्रा को पकड़ा गया तो उसने बताया कि टीचर बबलू कुमार ने उसे किताब देने के बहाने बुलाया था. छात्रा भी कह रही है कि अब दुबारा यह गलती नहीं होगी। 

बताया जा रहा है कि जब छात्रा को रविवार को स्कूल केअंदर जाते देखा तो कुछ युवकों को शक हुआ तो उसने छात्रा और टीचर के बीच बनाये जा रहे रिलेशन का वीडियो बना लिया. और इसके बाद अपने कुछ और साथियों को बुलाकर दोनों को रंगे हाथो पकड़ लिया. यह वायरल वीडियो शिवहर के कुशहर हाई स्कूल का है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *