Press "Enter" to skip to content

पॉकेट मनी के लिए किशोर ने रचा अप’हरण का नाटक, पिता से मांगी फि’रौती; ऐसे खुला राज

पटना: पॉकेट मनी नहीं मिलने से खफा किशोर ने अपने ही अप’हरण का नाटक रचकर परिजनों से लेकर पुलिस को परेशान कर दिया। यह वाक्या सोमवार रात दीघा थानांतर्गत कुर्जी विकास नगर का है। हालांकि पुलिस ने समय रहते किशोर को नवादा के बुधौल गांव स्थित उसके ननिहाल से बराम’द कर लिया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। 17 साल का किशोर एकाएक घर से निकल गया। फिर उसने अपने पिता के वाट्सएप पर व्वॉयस मैसेज के जरिये अप’हरण की बात कहकर 50 हजार की फि’रौती मांगी। किशोर के अपह’रण की खबर मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को खबर दी।

पटना में नौकरी के लिए पैसे देने को रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता को फोन  करा मांग लिया दस लाख - Conspiracy to kidnap himself to pay money for a

इधर, हकरत में आई पुलिस ने जब किशोर के मोबाइल का टॉवर लोकेशन निकाला तो वह नवादा में मिला। शाम सात बजे ही किशोर बस से बिहारशरीफ फिर वहां से नवादा चला गया था। पूरे रास्ते वह अपने पिता से मोबाइल पर 50 हजार रुपये फिरौ’ती की मांग करता रहा। पुलिस की पूछताछ में किशोर ने यह खुलासा किया कि परिजन उसे पॉकेट मनी के लिये रुपये नहीं देते थे।

पिता के डेबिट कार्ड से निकाले थे रुपये
घर से निकलते समय किशोर अपने पिता का डेबिट कार्ड साथ ले गया था। उसने पिता के कार्ड से 20 हजार रुपये निकाले थे। किशोर के बयानों के बाद जब पुलिस ने उसके जेब की तलाशी ली तो बस का टिकट निकला।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *