Press "Enter" to skip to content

पत्नी ने घर खर्च के पैसे मांगे तो शौहर भ’ड़का, तीन बच्चों की मां को फोन पर ही दिया तीन तलाक

पटना: बिहार की राजधानी पटना से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। फुलवारीशरीफ इलाके में अल्वा कॉलीनी की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। वह तीन बच्चों की मां है। महिला का आरो’प है कि उसने अपने शौहर से फोन पर घर खर्च चलाने के लिए पैसे मांगे थे, इस पर वह भड़क गया और फोन पर ही तीन बार तलाक कह दिया। पी’ड़िता ने माहेकला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

शादी के 24 साल बाद पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पति बोला- 'अब हम आजाद हो  गए' - Husband gives triple talaq to wife over phone after 24 years of

महिला की 24 साल पहले कोईलवर की पठान टोली के फिरोज आलम से शादी हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान उसने कहा कि उसे परिवार चालने को खर्च दीजिए, कब तक ऐसे भागे रहिएगा। इसी पर बच्चे के सामने ही उसने तीन बार तलाक कह दिया। 

पांच शादियां कर चुका है फिरोज आलम

महिला ने बताया कि उसका पति ट्रक चलाता है। वह बात-बात पर मा’रपीट करता है और आए दिन प्रता’ड़ित करता रहता है। वह किराये के मकान में रहकर किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश कर रही है। ‘पी’ड़िता का आ’रोप है कि उसके पति फिरोज आलम ने कुल पांच शादियां कर रखी हैं। सभी बीवियों से यह झूठ बोला था कि वह कुंवारा है, मगर बाद में सभी को उसकी असलियत पता चल गई। फुलवारीशरीफ थानेदार सफीर आलम ने कहा कि आवेदन मिला है। महिला ने अपने पति पर तीन तलाक मोबाइल से कहने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *