पटना: तमिलनाडु में हिंदी भाषियों पर हम’ले और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा कुछ वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने इन वीडियो को फेक बताते हुए इसे अफरावह बताया। जबकि सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि तमिलनाडु में हिंदी भाषियों पर लगातार जा’नलेवा हमले हो रहे हैं। इन बातों की जांच के लिए बिहार और झारखंड सरकार ने टीम तमिलनाडु भेजा है जो सच्चाई का पता लगाकर सरकार को पूरी बातों से अवगत कराएंगी। प्रवासी मजदूरों की पिटा’ई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कथित प्रवासियों की पि’टाई मामले पर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वीडियो देखकर मुझे भी सच लगा..मैंने रोते हुए उस वीडियो को देखा है..दरअसल होली के मौके पर हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क बिहटा में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में परफोर्म करने आई भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही। अक्षरा सिंह ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। अक्षरा सिंह ने कहा कि उन्होंने करियर की शुरुआत मुंबई से की है। जबकि उनका जन्म पटना में हुआ है। वो पटना की रहने वाली है। वाटर पार्क में होली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वो परफोर्म करेंगी।
उन्होंने कहा कि माहौल रंगीन है लोग होली के रंग में रंगे है आज होली का भी गाना गायेंगे और लोगों का भरपुर मनोरंजन करेंगे।
Be First to Comment