लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के न’क्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत मननपुर बाजार में आभूषणों की दुकान में हुई डकै’ती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पंखिया गैं’ग के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मनिप्रभा ज्वेलर्स में 16 फरवरी की रात 10-12 की संख्या में अज्ञात अप’राधियों ने भीषण डकै’ती की वा’रदात को अंजाम दिया था। इस कां’ड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पंखिया गैं’ग ने ज्वेलरी की दुकान में डकै’ती को अंजाम दिया था। एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने उत्तर प्रदेश जाकर शाहजहांपुर पुलिस के सहयोग से 10 डकै’तों को गिर’फ्तार किया है।
गिर’फ्तार किए गए डकै’तों को यूपी के स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी अपरा’धियों को ट्रांजिट रिमांड पर लखीसराय लाया गया है। गिर’फ्तार अपरा’धियों के पास से पुलिस ने दो लाख 71 हजार 200 रुपये नगद, चांदी के जेवरात एवं सिक्के, शटर एवं लॉकर तोड़ने वाला कई ह’थियार, चेकबुक सहित अन्य कागजात बरामद किया है। ज्वेलरी की दुकान से नगदी सहित आठ किलो चांदी और 250 ग्राम सोना लू’टा था।
डकै’ती कांड में एसआईटी टीम ने यूपी के शाहजहांपुर जिला के निगोही थाना क्षेत्र मिलकिया, ईशापुर, बलरामपुर गांव में छापेमारी कर अप’राधियों को गिर’फ्तार किया। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव से सुमेर सिंह उर्फ डैनी, प्रेमचंद्र उर्फ राजेश, मदन उर्फ चौखे, ओमकार, पप्पू, जगदीश, हुकुम सिंह, भूरा, टिल्लू एवं मिलकिया गांव से अवतार सिंह को गिर’फ्तार किया है। एसआईटी टीम में एएसपी रौशन कुमार के साथ चानन थानाध्यक्ष रुबिकान्त कच्चप, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई कुमार संजीव एवं डीआईओ की टीम को यह सफलता मिली।
Be First to Comment