Press "Enter" to skip to content

पटना में बड़ी लू’ट से हड़’कंप, बद’माशों ने पि’स्टल दिखा कारोबारी से लू’ट लिए 10 लाख

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ बद’माशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बर्तन कारोबारी से 10 लाख रुपए लू’टकर फ’रार हो गए। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े लू’ट की इस बड़ी वा’रदात के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। घट’ना पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र की है।

बर्तन कारोबारी से पिस्टल सटा 11 लाख रुपए लूटे | 11 lakh rupees were looted  from the utensil trader with a pistol - Dainik Bhaskar

बताया जा रहा है कि बिहटा के परेव गांव निवासी बर्तन कारोबारी अजीत कुमार गया जिला से बर्तन बेंचकर वापस अपने घर परेव लौट रहा था। इसी दौरान इटवा दोघरा गांव के छिलका के ठाकुरबारी मंदिर के पास पहले से घात लगाए सुमो विक्टा एवं बाइक सवार बद’माशों ने कारोबारी के पिकअप वैन को रोक दिया और पि’स्टल दिखाकर बैग में रखे 10 से 11 लाख रुपए लू’टकर फ’रार हो गए। जाते-जाते बद’माश पिकअप वैन की चाबी अपने साथ लेते गए ताकि कारोबारी उनका पीछा नहीं कर सके।

इधर, घट’ना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाला जा रहा है। बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *