पटना: कोतवाली थाने के सामने चौराहे पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के दारोगा अजय सिंह की पि’टाई करने के साथ वर्दी फा’ड़ दी। घ’टना के बाद दोनों बाइक सवार भागने लगे तो सिपाहियों ने उन्हें पकड़ लिया। घूंसे और मुक्के मारते हुए थाने को सुपुर्द कर दिया।
आरो’पितों की पहचान कोलकाता निवासी सन्नी और मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप के रूप में हुई है। दोनों एक निजी कंपनी में काम करते हैं। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दारोगा की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी की गई है। आरो’पितों को जेल भेजा जाएगा। उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है।
घट’ना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे दिलीप और सन्नी मौर्यालोक कांप्लेक्स की तरफ से आए और यू-टर्न लेकर डाकबंगला चौराहे की तरफ जाने के लिए कोतवाली टी तरफ बाइक मोड़ ली। युवकों को दूसरी लेन पर आते ही दारोगा अजय सिंह ने बाइक रोक ली। कोतवाली टी पर यातायात संधारण में सिपाही तैनात था। सन्नी बाइक के पीछे बैठा था। वह पहले बाइक छोड़ने की मिन्नतें करने लगा। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी।
युवकों ने कहा कि ट्रैफिक सिपाही ने अगर इशारा किया होता तो वे आगे बढ़ जाते। यू-टर्न लेने से पहले बोला क्यों नहीं? दारोगा ने कहा कि वहां साइन बोर्ड लगा है। युवकों का आरो’प है कि दारोगा उन्हें मां-बहन की गालियां देने लगा। मना करने पर भी वह नहीं रुका, तब वे उग्र हो गए। वहीं, दारोगा का कहना है कि बहस के दौरान वह आरो’पित युवकों की फोटो ले रहे थे। इस पर सन्नी भड़क गया और उनकी पि’टाई कर दी।
दारोगा से मा’रपीट होता देख आसपास मौजूद सिपाही वहां पहुंच गए। उन्होंने युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वे भागने लगे। इस बीच कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई और आरो’पितों को दबोच लिया। आरो’प’ है कि थाने लाने पर उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक के कागजात की मांग की गई, लेकिन आरो’पित प्रस्तुत नहीं कर पाए। दोनों युवकों पर पुलिस की पि’टाई, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और वर्दी फाड़ने के आरो’प में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई है।
Be First to Comment