Press "Enter" to skip to content

बिहार: बिना वा’रंट के पुलिस हिरासत में कु’ख्यात अप’राधी, शादी समारोह से किया था गिर’फ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक शादी समारोह में उस समय हलचल मच गई, जब पुलिस की टीम ने अचानक वहां पहुंच गई और दरभंगा के रहने वाले डब्ल्यू सिंह को गिर’फ्तार कर लिया। पुलिस की टीम कई वाहन से पहुंची।  इस दौरान पुलिस की टीम में कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं, अचानक से पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शादी में शामिल सभी के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई कि, आखिर डब्ल्यू सिंह  के गिर’फ्तारी की वजह क्या है।

Criminal dablu Singh arrested from ranchi, ats team recovered ak 47 - रांची  में एके-47 के साथ कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गिरफ्तार !

वहीं, पुलिस की इस अचानक से की गई गि’रफ्तारी को लेकर बतया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर पुलिस को दरभंगा पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी की दरभंगा का दबं’ग और कुख्यात अप’राधी है डब्लू सिंह जो एक शादी समारोह में शामिल होने गया है,उसे तत्काल गिर’फ्तार किया जाए जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने पूरे लाव लश्कर के साथ जाकर शादी समारोह से डब्ल्यू सिंह को गिर’फ्तार कर लिया। टीम को यह सूचना मिली थी कि डब्लू सिंह की साली का शादी हो रहा था उसी दौरान यह कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि, सोमवार की रात से लेकर बुधवार की सुबह तक लगातार मुजफ्फरपुर पुलिस दरभंगा पुलिस से संपर्क की और डब्लू सिंह को ले जाने के लिए बोली, लेकिन दरभंगा पुलिस के पास वारंट के कागजात ही नही हैं, इसलिए  मुजफ्फरपुर नही पहुंच पाई है। जिसके कारण सोमवार की रात से अब-तक सदर थाना पुलिस डब्लू सिंह को रखी हुई है। परिजनों ने बताया कि आठ से दस साल पहले के कोई  एक केस है जिसमे पुलिस पकड़ी है।
इधर, डब्लू सिंह की गिर’फ्तारी को लेकर यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि, जब ना तो पुलिस के पास केस का डिटेल है न ही वा’रंट है तो फिर किस आधार पर पुलिस ने इनको एक शादी समारोह से गि’रफ्तार किया। जब सोमवार की रात से लेकर बुधवार की सुबह तक कोई कागजात पुलिस को नही मिल सका तो आख़ीर पुलिस की टीम इनको हिरासत में रखेगी। वहीं ,पूरे मामले में पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि दरभंगा पुलिस द्वारा सूचना दी गयी थी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस कार्यवाई की है। यह दरभंगा के ही एक केस में वांटेड बताया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *