पटना: रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री के विवा’दित बयान पर बवाल अभी थमा भी नहीं था, कि एक नए वि’वाद पर सियासी घमा’सान शुरू हो गया है। जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने अब कर्बला वाला बयान देकर सियासी माहौल में गर्मी और बढ़ा दी है।
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि अगर उनके आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा। उन्होंने यह बयान बीजेपी से निष्कासित नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ दिया गया। जिसके के बाद अब बीजेपी ने गुलाम रसूल के इस बयान पर तीखा हमला बोला है।
पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जब गुलाम रसूल के बयान पर सवाल पूछा गया। तो उन्होने कहा कि ‘वो रामायण को गाली देते हैं लेकिन कुरान पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं।’ गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए गुलाम रसूल और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को घेरा।
गुलाम रसूल का भड़काऊ बयान
बता दें जेडीयू के वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल बलियावी ने दो दिन पहले झारखंड के हजारीबाग में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान मंच से भाषण देते हुए वे भड़काऊ बयानबाजी करने लगे। उन्होंने कहा, “मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो, लेकिन अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को भी कर्बला बना देंगे।”
बलियावी अपने बयान पर अडिग
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उन्होंने शहरों को कर्बला में तब्दील करने की बात कही। वे इस पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि कर्बला का मतलब मानवता और भाईचारे के लिए सब कुछ कुर्बान करने के लिए है। इस समय देश में हमारे बच्चों को आतंकवादी बताकर उठा कर 18-20 साल तक सलाखों के पीछे रखा जा रहा है। अगर हमारे बच्चे विरोध करने जाते हैं तो उन्हें गोली मार दी जाती है। मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सेफ्टी एक्ट लाया जाए।

Be First to Comment