Press "Enter" to skip to content

बिहार: आज खुलेगा राज्य का पहला नीरा कैफे, सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न’शाबंदी को लेकर लगातार सख्त फैसले लेते रहते हैं। नीतीश कुमार द्वारा कई बार सार्वजनिक मंच से यह कहा जा चुका है कि न’शाबंदी से जीवन बर्बाद होता है, यदि आपको किसी चीज का सेवन करना है तो वह  नीरा है इसका सेवन कीजिए। जिसके बाद अब सबसे पहले उनके ही गृह जिले में नीरा कैफे खुलने जा रहा है, जिसका उद्घाटन भी इन्हें खुद करना है।

State first Neera Cafe will open in Biharsharif today CM Nitish will  inaugurate Jeevika didis will take over the reins - बिहारशरीफ में आज खुलेगा  राज्य का पहला नीरा कैफे, सीएम नीतीश

दरअसल, बिहार के नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ में आज से जीविका दीदी द्वारा संचालित पहला नीरा कैफे खुलने जा रहा है। यह कैफे बिहारशरीफ के टाउनहॉल में खुलेगा। कैफे गार्डेन के तर्ज पर जीविका दीदियों की ओर से नीरा कैफे की शुरुआत की जायेगी। इस कैफे का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस ओपन कैफे सेंटर में नीरा से जुड़े सभी सामान उपलब्ध होंगे। इसके संचालन के लिए सीएलएफ फंड देगी। साथ ही लोग वहां तरह-तरह के लजीज नाश्ते के साथ चाय और कॉफी का स्वाद ले सकेंगे।

मालुम हो कि, नीरा कैफे के संचालन की जिम्मेदारी जीविका महिला सहकारी समिति को दी गयी है। इसके संचालन से जीविका दीदियों की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आयेगा। इस कैफे में मुख्य तौर पर नीरा के अलावा गुड़, पेड़ा, आइसक्रीम, लड्डू, बरफी, जैम, मीठा हलवा, पकौड़ा, केक, कुकीज सहित कई तरह की मिठाइयां बनायी जायेंगी। इसके साथ ही साथ यहां मिलने वाला हर सामान सेहत के लिहाज से उच्च गुणवत्ता वाला होगा।।बाजार में मिलने वाली खाने की चीज यहां पर सस्ती होगी। इस दौरान हाइजीन का भी खास ख्याल रखा जायेगा।

बताते चलें कि, इससे पहले भी जीविका दीदी द्वारा राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में दीदी की रसोई का संचालन किया जाएगा। यहां मरीजों के साथ उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों को उच्च गुणवत्ता का खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही राजधानी पटना में आज की तारीख में दीदी की रसोई बैंक, अस्पतालों, छात्रावास, निजी संस्थानों आदि में भी चलायी जा रही है। इसी तर्ज पर शहर के टाउन हॉल में जीविका दीदी का नीरा कैफे का संचालन किया जायेगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *