Press "Enter" to skip to content

एसडीएम के बेटे की मौ’त के बाद परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मेडिकल माफि’याओं पर हो कड़ी का’र्रवाई

पटना के सीनियर डिप्टी कलेक्टर सूरज कुमार सिन्हा के 16 वर्षीय बेटे आयुष की बीते दिनों संदिग्ध मौ’त हो गई। परिजनों का कहना था कि न’शा मुक्ति केंद्र में पी’ट-पी’टकर उसकी ह’त्या की गयी। फिलहाल पुलिस घट’ना की हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। पी’ड़ित परिवार से मिलकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस घट’ना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। पप्पू यादव ने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। साथ ही मेडिकल मा’फियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

SDM के बेटे की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा..मेडिकल  माफियाओं पर हो कड़ी कार्रवाई

बता दें कि मृ’तक के परिजनों का आ’रोप था कि फुलवारीशरीफ के मौर्य विहार स्थित मानस हॉस्पिटल स्थित न’शा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान आयुष को पी’टा गया था। सीनियर एडीएम ने अपने बेटे के साथ मा’रपीट करके ह’त्या करने का आरो’प डॉक्टर और वहां के कर्मियों पर लगाया। मृ’तक की मां निर्मला का भी आ’रोप था कि हॉस्पिटल में पि’टाई की गयी जिसकी वजह से बेटे की मौत हो गयी।

मृ’तक आयुष के परिजनों से मिलने फतुहा पहुंचे जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने घट’ना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पटना में 70 प्रतिशत नर्सिंग होम फर्जी है। ऐसे अस्पताल को सरकार तुरंत बैन करे। बीते दिनों मुजफ्फरपुर में एक महिला का किडनी निकाल लिया गया था। इस मामले में भी अभी तक कार्रवाई सरकार नहीं कर पाई है। इस तरह के डॉक्टरों पर एफआईआर होनी चाहिए। उनकी मान्यता रद्द होनी चाहिए। नशामुक्ति  केंद्र में बेहतर डॉक्टर को रखना चाहिए था।

पप्पू यादव ने इस घट’ना की पूरी जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आयुष के शरीर पर चो’ट के निशान पाये गये हैं। सीनियर डिप्टी कलेक्टर के साथ जब ऐसा हो सकता है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा? पप्पू यादव ने  मेडिकल कॉसिल ऑफ इंडिया पर सवाल खड़े किये। पप्पू यादव ने कहा कि आईएमए बैठकर नेतागिरी करती है। आईएमए जस्टिस के लिए नहीं बनी है। आईएमए अपने डॉक्टर के गलत चीजों को प्रोटेक्ट करती है। आयुष को मानस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहां ना तो डॉक्टर है और ना ही मेडिकल सुविधाएं ऐसे अस्पताल की जांच होनी चाहिए।

वही बेगूसराय में 17 जनवरी को दिनदहाड़े हुए स्वर्ण व्यवसायी रवि रोशन की ह’त्या के बाद उनके परिजनों से भी मिले पप्पू यादव। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव मुंगेरी गंज मोहल्ला उसके आवास पहुंचे थे। इस दौरान पप्पू यादव ने बढ़ते अप’राध पर चिंता जताते हुए अप’राध और राजनीति के गठजोड़ को लेकर जमकर ह’मला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि अपरा’धियों का जगह जेल क्यों शमशान क्यों नहीं है? किस बात का डर प्रशासन को है? या तो आप शमशान भेजिए या तो 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाए। जेल अपराधियों के लिए आराम की जिंदगी बन गयी है।

जाति की राजनीति करने वाले नेताओं को बहिष्कार करना चाहिए। नेताओं को फूल के माला के जगह चप्पल  का माला गले में पहनाए और टमाटर से स्वागत किजिए। सभी अप’राध के जड़ में नेता ही हैं। स्वर्ण व्यवसायी ह’त्याकांड की सीबीआई जांच और जो अप’राधी बाहर है उसे जल्द से जल्द गिर’फ्तार किया जाए क्योंकि वह लगातार धम’की दे रहा है। इसे लेकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और पी’ड़ित परिवार को सुरक्षा दिये जाने की मांग करेंगे।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *