कैमूर: बिहार टीम में एक बार फिर कैमूर का सितारा शशांक अपने हरफनमौला खेल का जलवा बिखेरेगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रामगढ़ के इस युवा खिलाड़ी को सीके नायडू ट्राफी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। 15 जनवरी को शशांक उपाध्याय पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चंडीगढ़ टीम के खिलाफ विकेट के पीछे नजर आएंगे।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सिनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अनंत प्रकाश ने खिलाड़ियों की घोषित सूची में तीसरे नंबर पर शशांक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि शशांक उपाध्याय बिहार टीम में पहले भी अपनी चमक बिखेर चुके हैं। वर्ष 2019 में अंडर-19 वीनू मांकड ट्राफी में भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस होनहार खिलाड़ी का चयन हुआ था। तब शशांक ने अपने हरफनमौला खेल में चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था।
शशांक ने कभी हार नहीं मानी
शशांक रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरवन गांव के संजय उपाध्याय के पुत्र और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एमके उपाध्याय का भतीजा है। शशांक के पिता यूपी में पुलिस इंस्पेक्टर है। चाचा डाक्टर और बेटा क्रिकेटर बन गया। डॉ एमके ने बताया कि भतीजे के क्रिकेट खेलने की राह आसान नहीं रही। क्रिकेट जगत की चकाचौंध भरी दुनिया में चुनौतीपूर्ण कैरियर के मद्देनजर हमसबों ने मेडिकल क्षेत्र में ही उसे कैरियर संवारने का सपना देखा। लेकिन शशांक ने हार नहीं मानी। उसके जज्बे को देखते हुए परिवार ने उसे हर कदम सपोर्ट करना शुरू किया। फिर शशांक ने कठिन अभ्यास और लगन से गेंद और बल्ले से दोस्ती की तो उसकी उम्मीदों को पंख लगने शुरू हो गये।
29 सितंबर 2019 को शशांक का चयन वीनू मांकड ट्राफी खेलने के लिए हुआ। अब सीके नायडू ट्राफी के लिए बिहार टीम में उसका चयन हुआ है। हमलोग बेहद खुश हैं और उम्मीद है कि वह अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित होगा।
बिहार टीम में इन खिलाड़ियों का हुआ है चयन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सिनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अनंत प्रकाश ने सीके नायडू ट्राफी के लिए बिहार टीम के खिलाड़ियों की सूची जारी की है। 20 खिलाड़ियों की सूची में आकाश राज (कप्तान), आमोद यादव, शशांक उपाध्याय (विकेटकीपर), श्रमण निग्रोध, धनेश चौहान, हिमांशु सिंह, विवेक कुमार, मुकेश कुमार, शाहिद खान, अंकित राज, शिवराज, विवेक कुमार सिंह, परमजीत, आकाश वर्मा, के आर्यन रोहित, कुणाल श्रीवास्तव, त्र्यंबक भास्कर, हिमांशु सिंह, रितीक राजेश व हरप्रीत का नाम शामिल है।
Be First to Comment