बिहार में नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के नगर निकायों में मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तारीख जारी कर दी है। 13 जनवरी को नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषदों में नवनिर्वाचित सदस्य कार्यभार संभालेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
आयोग के अनुसार नगर निगम के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण जिलाधिकारी के माध्यम से होगा। वहीं, नगर परिषद में अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी एवं नगर पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारी शपथ दिलाएंगे। पहले आयोग ने 13 जिलों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया था।
गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के निकायों में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 13 जनवरी को ही होगा। राज्य के 38 जिलों में मात्र एक जिला शिवहर में निकाय चुनाव नहीं हुआ है।
बता दें कि बिहार में पिछले महीने दो चरणों में नगर निकाय चुनाव का आयोजन हुआ था। पटना समेत 17 नगर निगमों के साथ ही कुल 224 शहरों में चुनाव हुआ था। पहले चरण में 156 नगर निकायों में 18 दिसंबर को वोट पड़े थे और 20 को नतीजे आए थे। इसके बाद 28 दिसंबर को दूसरे चरण में 68 शहरों में वोटिंग हुई थी और 30 दिसंबर को रिजल्ट आए थे।
Be First to Comment