नीतीश कुमार समाधान यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘समाधान यात्रा’ पर बगहा आगमन को लेकर ऐतिहासिक दलदलिया पोखरा को नवजीवन मिल रहा है। मृतप्राय हो रहे इस पोखरा को नये सिरे से सजाने- संवारने में पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। दलदलिया पोखरा को सुदृढ़ करने के साथ ही उसके किनारों को भी टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने पर काम किया जा रहा है।
इतना ही नहीं इस पोखरा के सौंदर्यीकरण के कार्य में आड़े आ रहे करीब तीन से चार दर्जन भूमिहीन (सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे) के विस्थापन की दिशा में भी काम को शुरू कर दिया गया है। सभी विभागों के अधिकारी दरुआबारी गांव में कैंप कर अपने-अपने हिस्से के काम को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
जल जीवन हरियाली मिशन के तहत लगाये गए 2 हजार पौधों को रंगने का काम भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। एक-एक पेड़-पौधे को मजदूरों के द्वारा रंगा जा रहा है।
बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ मंगलवार को दरुआबारी में पहुंचकर गांव में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही निर्माण कार्य में लगी एजेंसियो को समय से पूरा काम कर लेने का टास्क दिया, ताकि सीएम के आने से पहले हर हाल में सभी काम को पूरा कर लिया जाए। एसडीएम के साथ बगहा एक व बगहा दो के बीडीओ भी उपस्थित रहे। गांव में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिन रात की पालियों में काम कराया जा रहा है।
समस्या निराकरण को कैंप कर रहे अधिकारी
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमृतांशु ने बताया कि गांव के अंदर बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली का नया कनेक्शन लेने के साथ ही बिल में सुधार आदि का काम हो रहा है। इसके साथ ही कवर्ड केबल भी बिछाया जा रहा है।

Be First to Comment