Press "Enter" to skip to content

बीजेपी के ‘एंटी नेशनल’ वाले बयान पर अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- ‘निखिल आनंद अभी पैदा हुआ है, समझे न’

पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के खराब माहौल वाले बयान पर सियासत जारी है। बीजेपी के एंटी नेशनल वाले बयान पर अब्दुल बारी आपा खोते नजर आए और सवाल कर रहे रिपोर्टर का माइक भी किनारे कर दिया।

बीजेपी के 'एंटी नेशनल' वाले बयान पर RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- 'निखिल आनंद अभी पैदा हुआ है, समझे न'

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होने लिखा है कि भारत में डरने वाले राजद नेता सिद्दीकी जी को देखिए कैसे पत्रकार को हड़काकर, माइक पर हाथ मारकर कहते हैं- “निखिल आनंद अभी पैदा हुआ है, समझे न!!” चलिए हम अभी राजनीति में पैदा हुए लेकिन आप तेजस्वी का बगलबच्चा बनकर खुश रहिये।

दरअसल बीजेपी के निखिल आनंद ने अब्दुल बारी को एंटी नेशनल करार देते हुए पाकिस्तान जाने को कहा था। रिपोर्टर ने इसी बयान का हवाला देते हुए सवाल पूछा था। जिस पर अब्दुल बारी भड़क गए। और उन्होने कहा कि निखिल आनंद अभी पैदा हुआ है, समझे न।

बता दें राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने पिछले दिनों पटना में एक कार्यक्रम के दौरान ये कहा था कि देश का माहौल खराब हो चुका है। वो विदेश में रहने वाले अपने बच्चों को भी यही राय देते हैं कि वो जहां है अगर वहां की नागरिगता मिलती है तो ले लें। अब देश का माहौल रहने लायक नहीं रहा है। जिसके बाद  इस बयान पर जमकर बवाल मचा था।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी अब्दुल बारी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वो ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि आरजेडी के खोते हुए जनाधार से वो अलबला गए हैं और ऐसी भाषा बोल रहे हैं। साथ ही जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू का खाता भी नहीं खुलने वाला है। कुढ़नी उपचुनाव के परिणाम से जदयू हताश और निराश है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *