Press "Enter" to skip to content

इंटर्नशिप कर रही लॉ स्टूडेंट के साथ रे’प की कोशिश: सीनियर एडवोकेट बोला- यही है असली गुरु दक्षिणा

पटना: पटना के सीनियर एडवोकेट पर छे’ड़खानी और रे’प का गं’भीर आ’रोप लगा है। इनपर यह आ’रोप कोई दूसरा नहीं बल्कि इनके ही यहां इंटर्नशिप करने आई लॉ की स्टूडेंट ने लगाया है। स्टूडेंट के बयान पर आधार पर सीनियर एडवोकेट पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद सीनियर एडवोकेट को  हिरा’सत में ले लिया है। यह पूरा मामला राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके का है।

पटना में सीनियर एडवोकेट पर छेड़खानी-रेप की कोशिश का आरोप:इंटर्नशिप कर रही लॉ  स्टूडेंट ने लगाए आरोप, हिरासत में पुलिस कर रही पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर थाना द्वारा जिस सीनियर एडवोकेट को हिरासत में लिया गया है उसका नाम निरंजन कुमार है। फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है। इस बात की पुष्टि सचिवालय के प्रभारी सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने की है। बताया जा रहा है कि, निरंजन कुमार का एनर्जी पार्क के पास गजाधर अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर निरंजन एसोसिएट नाम से ऑफिस है। इसी ऑफिस में लॉ स्टूडेंट इंटर्नशिप कर रही थी।

इस मामले को लेकर पी’ड़ित लॉ स्टूडेंट ने बताया कि, उसका इंटर्नशिप का आखिरी दिन था। इसी को लेकर सीनियर एडवोकेट ने उसे कॉल किया और जल्दी ऑफिस आने को कहा था। इस कारण सुबह 11:15 बजे वो पहुंच गई।  उस वक्त वहां वो अकेली थी। कुछ देर बाद ही निरंजन कुमार उससे गं’दी बात करने लगे। फिर रे’प की कोशिश की।

उस दौरान छे’ड़खानी की। जब वहां से भागने लगी तो उसके कपड़े तक खींचने की कोशिश हुई। इनकी खराब नियत को देख वह डर गई और घबराकर नीचे भाग आई। इसी दौरान पी’ड़िता ने अपने दोस्तों और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दी। तब इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम की पुलिस और शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इसके आगे पी’ड़िता ने बताया कि निरंजन कुमार ने पहले ज’बरन अपने पास बिठा लिया। फिर दरवाजा बंद करने को कहा। जब आपत्ति जताई तो उसने कहा कि आप बहुत खूबसूरत हैं। इसके बाद जबर’दस्ती गले लगा लिया। आई लव यू बोलते हुए कहने लगा कि,आपसे बेहद प्यार इसी कारण मैं आपको रोज देर तक ऑफिस में रोकता था।

इसके बाद वह लॉ स्टूडेंट को जबर’दस्ती बगल के कमरे की तरफ ले जाने लगे, जो उनका बेडरूम है। इसके बाद लॉ स्टूडेंट काफी डर सहम गई तब एडवोकेट ने कहा – डरो मत, यही तो असली गुरु दक्षिणा है। इसके बाद पी’ड़िता ने घर से फोन आने की बात कही। वह फोन पर बात करने के बहाने बनाते हुए थोड़ा दूरी हटी और अपने दोस्तों और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम को फ़ोन किया और भागकर निचे आई।

इधर, इस मामले में पुलिस शनिवार को पी’ड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाएगी। फिलहाल जांच के दरम्यान सीनियर एडवोकेट के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। वैसे मामले की जानकारी होते ही पी’ड़ित स्टूडेंट के कॉलेज के कई स्टूडेंट्स एनर्जी पार्क के पास स्थित अपार्टमेंट के पास पहुंच गए। पी’ड़िता के दोस्तों ने मौके पर जमकर हंगा’मा किया। इस बीच पुलिस भी आई और स्टूडेंट्स को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *