Press "Enter" to skip to content

फेसबुक से हुआ प्यार, शादी का भरोसा देकर युवती को मिलने बुलाया, लेकिन हो गया ऐसा …

भागलपुर: ऐसा कहा जाता है की इश्क अंधा होता है। इसमें न तो कोई उम्र की सीमा होती है, न तो कोई जाति- धर्म की और न ही किसी दूरी की परवाह होती है। इसका एक और उदाहरण बिहार के सुल्तानगंज में देखने को मिला। यहां अपने प्यार की तलाश में आना एक युवती को भाड़ी पर गया। भीड़ ने उसके आशिक की जमकर धुनाई कर डाली। दरअसल, सुलतानगंज स्टेशन चौक पर गुरुवार देर रात एक युवक अपने साथ एक युवती को लेकर टहल रहा था। वह युवती को चौक से स्टेशन ले जा रहा रहा था, लेकिन युवती स्टेशन जाने से इंकार कर रही थी। लेकिन, युवक बार -बार जबर’दस्ती कर रहा था। इसी दौरान इस पुरे वाकये को देख रहे लोगों द्वारा युवक द्वारा अधिक जबरदस्ती करने पर और इस हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर वहां इकट्ठा हो गए।

वहीं, इस पुरे मामले को लेकर युवती ने बताया कि, युवक जबरन उसे पटना ले जाना चाहता था, जिससे युवती को उसके मनसा पर शक हुआ। जिसके बाद युवती ने इसके लिए मना कर दिया। युवती ने बताया कि युवक जबरन हमको पटना जाने के लिए स्टेशन जाने कह रहा है। उसका युवक से संपर्क फेसबुक के जरिए  हुआ था।

इस दौरान जब बातचीत बढ़ी तो युवक ने शादी करने का भरोसा दिया था। इसके बाद अब बीते रात  युवक ने सुलतानगंज बाजार घूमने का झांसा देकर बुला लिया। जहां सुलतानगंज बाजार घूमने के बाद पटना जाने का दबाव देने लगा। इसके बाद युवती ने मदद के लिए गुहार लगायी तो आस- पास जमा हो गए तो युवक की जमकर क्लास लगाई।

जिसके बाद आसपास के लोगों से युवक की जमकर पि’टाई कर दी। हालांकि, पि’टाई के दौरान लोगों की चंगुल से युवक फरार हो गया। युवती ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंच कर युवती को अपने साथ लेकर घर चले गए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *