Press "Enter" to skip to content

श’राब कां’ड की जांच करने छपरा पहुंची NHRC की टीम, मृ’तकों के परिजनों से की मुलाकात

छपरा: छपरा ज़ह’रीली श’राब कां’ड की जांच करने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग यानी NHRC की टीम मसरक के बहरौली गांव पहुंच चुकी है।

NHRC की 10 सदस्यीय टीम पहुंची पटना, छपरा शराबकांड से मौतों की करेगी जांच |  NHRC 10 member team reached Patna will investigate deaths from Chapra  liquor case - News Nation

NHRC के सदस्यों ने सभी मृ’तक के परिजनों ने मुलाक़ात की और घ’टना की जानकारी ली। वे जानने की कोशिश कर रहे थे कि एक साथ 80 से ज्यादा लोगों की मौ’त कैसे हुई। उन्होंने कहां जाकर श’राब पी थी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले छपरा के सदर अस्पताल पहुंचा। सदस्यों ने सिविल सर्जन डॉ.सागर दुलाल सिन्हा से मौ’त के आंकड़े, हॉस्पिटल में एडमिट लोगों की लिस्ट और कितने लोग यहां से रेफर हुए ये तमाम जानकारी ली। डॉ.सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि अभी तक मृ’तकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने मामले की जांच करने के पहले कई सवाल पूछे हैं।

बता दें, छपरा कां’ड में NHRC की जांच को लेकर सियासी घमा’सान मचा हुआ है। जेडीयू के नेता लगातार इस जांच का विरो’ध कर रहे हैं। पिछले दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कहा था कि इस मामले की जांच का ज़िम्मा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को क्यों दिया गया है। क्या ये मामला मानव अधिकार के उलंघन का है ?

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *