छपरा में जह’रीली श’राब से 80 लोगों की मौ’त के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में मढौरा में जदयू नेता के मकान में छापेमारी की गयी। जहां से भारी मात्रा में श’राब बरामद किया गया है।
मढ़ौरा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। बताया जाता है कि जेडीयू राज्य पर्षद के सदस्य कामेश्वर मशरख के रहने वाले हैं। उनका एक मकान मढ़ौरा में है जिसे उन्होंने किराये पर लगा रखा है। उसी मकान में छापेमारी कर पुलिस ने देसी और विदेशी श’राब भारी मात्रा में बरा’मद किया है।
जेडीयू नेता कामेश्वर के किरायेदार के कमरे से 60 पीस फ्रूटी, 750 एमएल का 3 बोतल वि’स्की और पाउच में रखे करीब 3 लीटर देसी श’राब जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Be First to Comment