हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ऐसे गि’रोह का खुलासा किया है, जिसमें शामिल छात्र दिन में बीपीएससी की तैयारी करते थे और रात में श’राब की त’स्करी करते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छा’पेमारी की तो मामले का खुलासा हुआ। चेकिंग के दौरान एक छात्र के बैग से श’राब की बोतलें ब’रामद की गई है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि कई छात्र इस गि’रोह में काम करते हैं। फिलहाल बाकी छात्रों का पता नहीं चल पाया है। हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस की गिर’फ्त में आया युवक आइएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट में बीपीएससी की तैयारी करता है। दिन भर पढ़ाई करने के बाद रात होते ही वह शरा’ब त’स्करी करने लगता है। आरो’पी की पहचान सोनपुर के रहने वाले आशुतोष राज के रूप में की गई है। वह स्कूटी से अपने बैग में श’राब लेकर त’स्करी करने जाता है।
जब वह उत्पाद विभाग की गिर’फ्त में आया तो फू’ट-फू’ट कर रोने लगा। उसने शरा’ब त’स्करी के लिए अपनी गरीबी का हवाला दिया। युवक का कहना है कि उसके पास पढ़ाई करने के पैसे नहीं थे। दोस्तों ने उसे श’राब त’स्करी का आईडिया दिया जिसके बाद से उसने ये काम शुरू कर दिया। उसने उत्पाद विभाग को यह भी बताया था कि छपरा में ज’हरीली श’राब कांड के बाद पुलिस ज्यादा एक्टिव है, यही वजह है कि वह छपरा से श’राब लेकर हाजीपुर आया था।
Be First to Comment