बेगूसराय: बेगूसराय में निलंबित प्रधानाध्यापक संजय कुमार को आक्रो’शित ग्रामीणों ने स्कूल में योगदान करने नहीं दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगा’मा भी मचाया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना था कि विभागीय आदेश के बाद वे विद्यालय में योगदान करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें ग्रामीणों के वि’रोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन्हें विद्यालय में योगदान करने नहीं दिया।
मामला मटिहानी प्रखंड के सफापुर मध्य विद्यालय का है जहां प्रधानाध्यापक संजय कुमार को 3 माह पूर्व डीएम रोशन कुशवाहा ने जांच के दौरान निलंबित कर दिया था। लेकिन निलंबन से मुक्त होने के बाद वे आज विद्यालय में योगदान देने पहुंचे थे। लेकिन इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हो गयी। स्कूल में पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें योगदान तक करने नहीं दिया और स्कूल से उन्हे बाहर कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि संजय कुमार मध्य विद्यालय सफापुर के प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। इनके कार्यकाल में विद्यालय की व्यवस्था चौपट हो गई थी। इनके कार्यकाल में विद्यालय में मध्याह्न भोजन का चावल भी चो’री कर लिया जाता था। ग्रामीणों ने इनके खिलाफ विभाग में शिकायत भी की थी। प्रधानाध्यापक की कार्यशैली से ग्रामीण काफी नाराज हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि संजय कुमार ग्रामीणों को केस करने की ध’मकी दिया करते थे। कहते थे कि हम सरकारी आदमी है हमारे खि’लाफ बोलोंगे तो अंजाम बुरा होगा। इनके समय में स्कूल की हालत काफी खराब थी। जब भी इसकी शिकायत ग्रामीण करते थे तो प्रधानाध्यापक गा’ली देते थे। इनके रवैय्ये से गांव का हर व्यक्ति परेशान था।
Be First to Comment