Press "Enter" to skip to content

जेडीयू विधायक ने अपने ही सरकार पर उठा दिया सवाल, कहा- फेल हैं शरा’बबंदी

पटना: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन ही जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में शरा’बबंदी फेल है।

बिहार के विधायक को सताया जान खतरा, सीएम को पत्र लिखकर बोले, एसपी को हटाइए,  नहीं तो हो जाएगी मेरी हत्या - Dr Sanjeev Kumar MLA from Parbatta in  Khagaria district ko

संजीव कुमार ने कहा है कि शरा’बबंदी पर समीक्षा होनी चाहिए। दलितों और अति पिछड़ों पर पुलिस श’राबबंदी कानून के बहाने अत्या’चार कर रही है।

जेडीयू विधायक ने कहा कि शरा’बबंदी में सरकार के तरफ से दिक्कत नहीं है बल्कि बीजेपी के सुस्ती के कारण यह कानून ठीक से लागू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपनी ही प्रशासन को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही बिहार में श’राब की जो खेत है वह ट्रक भर-भरकर आ रहा है।

बता दें, बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी मंगलवार से शुरू हो चूका है। विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन यहां जेडीयू के ही विधायक ने नीतीश कुमार के शरा’बबंदी कानून की पोल खोलकर रख दी है। इसके अलावा संजीव कुमार ने प्रशासन पर भी सवाल उठाया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *