पटना: बिहार में इन दिनों शरा’बबंदी कानून को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। विपक्ष से लेकर सरकार के सहयोगी दल शरा’बबंदी कानून को फेल बता रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ लहजे में कह दिया है कि लोग कुछ भी कह ले लेकिन बिहार में किसी भी हालत में शरा’बबंदी खत्म नहीं होगी। नीतीश ने कहा कि महिलाओं के मांग पर बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू किया गया, जिसका लाभ मिल रहा है।
दरअसल, रविवार को पटना में आयोजित जेडीयू के खुला अधिवेशन में सीएम ने श’राबबंदी को लेकर अपना रूख साफ कर दिया। उन्होंने खुले मंच से कह दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शरा’ब पीकर कोई भी इंसान है’वान बन जाता है। कुछ लोग दा’रू पीकर खुद को बड़ा आदमी समझने लगते हैं। महिलाओं की मांग पर ही शरा’बबंदी लागू की, इसका फायदा भी हुआ है। बिहार में शरा’बबंदी खत्म नहीं होगी।
बता दें कि बिहार में शराब’बंदी कानून को फेल बताकर विपक्ष से लेकर सत्ताधारी दल के नेता लगातार इसकी समीक्षा की मांग कर रहे हैं। बीजेपी ने कहा है कि श’राबबंदी के कारण बिहार को हजारों करोड़ के राजस्व की क्ष’ति हो रही है।
वहीं एनडीए के सहयोगी दलों का कहना है कि नीतीश कुमार से शरा’बबंदी नहीं संभल रही है, ऐसे में उसे वापस ले लिया जाना चाहिए। इधर, सरकार की सहयोगी हम के नेता जीतनराम मांझी शरा’बबंदी को लेकर सवाल उठाते रहे हैं जबकि कांग्रेस ने भी शरा’बबंदी की समीक्षा करने की मांग की है।
Be First to Comment